Wednesday, May 16, 2012

त्रिकोणात्मक प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या


रानीगंज (अररिया) : उत्प्रेरण केंद्र के शिक्षक की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम-प्रसंग में उसके साथी शिक्षक व अन्य ने कर दी। हत्या के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर दिया। इस कांड में शामिल शिक्षक व प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि मृतक शिक्षक मनीष का प्रेम संबंध विद्यालय के पड़ोस में रहने वाले रामलाल सहनी की विवाहिता पुत्री झुमकी से था। जिसका बाद में संबंध केन्द्र प्रभारी भवेश कुमार उर्फ गुड्डू से भी हो गया। भवेश उर्फ गुड्डू को यह नागवार गुजरा कि उसकी प्रेमिका का संबंध मनीष से भी रहे। भवेश इससे पूर्व मनीष से इसलिए भी खफा था कि विद्यालय भवन सामग्री की हेरा-फेरी के करने के कारण विद्यालय प्रधान ने भवेश से हटाकर मनीष को सौंप दी थी। इन्हीं दोनों कारणों से खफा भवेश ने अपनी प्रेमिका झुमकी देवी (20 वर्ष) के भाई सिकंदर को अपने विश्वास में लेकर घटना की योजना बनायी। शुक्रवार की रात मनीष को रास्ते से हटाने की साजिश भवेश के कमरे में रची गयी। जिसमें भवेश एवं सिकंदर के अतिरिक्त विद्यालय का प्राइवेट चपरासी सह नाईट गार्ड रत्‍‌नेश यादव भी शामिल था। शनिवार की शाम घटना को अंजाम देने के लिए सिकंदर के घर पर भवेश, सिकंदर, रत्‍‌नेश यादव एवं सिकंदर का मोसेरा भाई संजय सहनी जुटे। यहां हत्या को अंजाम देने की योजना शराब के दौर के साथ बनी। उसी रात लगभग 12 बजे शिक्षक मनीष जब बच्चों के साथ अपने कमरे में सोया था तो भवेश कुमार उर्फ गुड्डू ने उसे जगाया और गर्मी का बहाना बनाकर विद्यालय भवन के उपरी मंजिल के बरामदे पर ले गया। भवेश द्वारा मोबाइल के गाने के संकेत पर उसके तीनों साथी सिकंदर, संजय सहनी एवं रत्‍‌नेश यादव आये और मनीष को अपने कब्जे में ले लिया। सिकंदर, संजय सहनी व रत्‍‌नेश यादव ने मनीष का पीछे से दोनों हाथ बांध दिया। संजय ने मनीष का मुंह हाथ से दबा कर बंद रखा एवं सिकंदर व भवेश उर्फ गुड्डू ने प्लास्टिक की रस्सी का फंदा गले में डाल दोनों ओर से खींच उसकी हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त गाय बांधने की प्लास्टिक की रस्सी संजय सहनी अपने साथ लाया था। जिसे बाद में पुलिस रस्सी संजय सहनी के घर से बरामद किया। पुलिस द्वारा मृतक शिक्षक मनीष एवं विवाहिता झुमकी के प्रेम-प्रसंग की तस्वीर बरामद की गयी। गिरफ्तार झुमकी के भाई सिकंदर ने भी पुलिस के समक्ष मृतक मनीष एवं इस हत्या का मुख्य साजिश कर्ता भवेश उर्फ गुड्डू से अपनी बहन के संबंध की बात स्वीकार किया। थानाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में गठित प्रशांत भारद्वाज, विजेन्द्र कुमार, कमलापति सिंह आदि थे।

0 comments:

Post a Comment