Wednesday, May 16, 2012

चुनाव प्रचार थमा, जीत-हार को लेकर चर्चा तेज


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान मंगलवार शाम को थम गया। हालांकि प्रत्याशियों एवं उनके खास समर्थकों द्वारा मतदाताओं को रिझाने की कवायद युद्धस्तर पर जारी है। 17 मई को होने वाले चुनाव के पूर्व बने हुए इन 36 घंटों को प्रत्याशी किसी भी प्रकार से जाया होने देने के मूड में नहीं है। प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा साम-दाम-दंड-भेद की सारी नीतियों के प्रयोग किया जा रहा है। उधर कई मतदाता भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे कई मतदाता हैं जो अपने दैनिक कार्य से छुट्टी लेकर वार्ड के किसी प्रत्याशी के साथ लगे हुए हैं। उनकी जेबें तो गर्म हो ही रही है साथ ही शाम के नशे की खुराक की भी मुकम्मल व्यवस्था हो रही है। उन्हें इस बात का काफी अफसोस है कि दो दिन बाद सारी व्यवस्था बंद हो जायेगी।
वहीं कई प्रबुद्ध मतदाताओं का मानना है कि वार्डो से खड़े होने वाले अधिकांश प्रत्याशी समाज सेवा की आड़ में खुद की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और यही वजह है कि जीत दर्ज करने हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे मतदाता निवर्तमान पार्षदों के अलावा पिछले चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों से भी पूछते हैं कि पांच साल कहां रहे। हार गए तो वार्ड वासियों को भूल गए, अब चुनाव आया तो फिर उनकी याद आ गई। कुल मिलाकर चुनाव के ही दिन पूर्व चुनावी उत्तेजना चरम पर है।

0 comments:

Post a Comment