Wednesday, May 16, 2012

महादलित विशेष महाविद्यालय शुरू

कुर्साकांटा (अररिया) : आधुनिक शिक्षण पाठ्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के शंकरपुर, सिकटिया, भाग परासी, हरिदा, हलधरा एवं रहटमीना कविलासा के महादलित बस्तियों में प्राथमिक महादलित विशेष विद्यालय का उद्घाटन किया गया। ग्राम विकास समिति पलासी के द्वारा प्राथमिक महादलित विशेष विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता कायम करने तथा उन्होंने समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षित करने के उद्देश्य से यह विद्यालय का शुभारंभ किया गया है। हलधरा मुसहरी टोला में इस विशेष विद्यालय का उद्घाटन बीटीएस के प्राचार्य विशेकानंद ठाकुर ने फीता काटकर किया। मौके पर प्रदीप यादव, शंकर नाथ ठाकुर, विकास कुमार यादव, कुंदन कुमार, प्रदीप कुमार झा, विद्यानंद सादा, नागेश्वर मंडल, दयानंद झा आदि अनेक लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment