Monday, May 14, 2012

कमांडेंट ने लिया सीमा का जायजा


कुर्साकांटा (अररिया) : 28वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल अररिया के डिप्टी कमांडेंट आरपी स्पलानी ने अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दो दिनों के दौरे के क्रम में कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी, मेघा, पीरगंज पहुंच कर सीमा की स्थिति व सुरक्षा संबंधी मामलों का जायजा लिया।
दौरे के क्रम में डिप्टी कमांडेंट आरपी स्पलानी ने बताया कि समय के अनुसार एसएसबी की भूमिका में बदलाव आ रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी बीओपी के अधिकारियों एवं जवानों को एलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र मजरख, बारुदह, लेटी मुरारीपुर, केलावाड़ी, सैदाबाद, फतेपुर पैक टोला व अन्य सभी बीओपी का भी जायजा लिया।

0 comments:

Post a Comment