पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत मालद्वार वार्ड नं. 12 (ब्राह्माण टोला उत्तर) में खसरे का प्रकोप है। यहां खसरे के प्रकोप से तीन व्यक्ति आक्रांत हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालद्वार उत्तर ब्राह्माण टोला में इधर तीन-चार दिनों से हुए खसरे के प्रकोप से शशिकांत झा उम्र 52 वर्ष, उनके ही परिवार में आयी साढू की पुत्री निशू कुमारी उम्र 10 वर्ष शनिवार से खसरे से आक्रांत बताये जाते हैं। जबकि उनके पड़ोसी धर्मानंद ठाकुर की नतनी जुली कुमारी 16 वर्ष रविवार से खसरे के प्रकोप से आक्रांत बताये जाते हैं। इस बाबत डा. इकबाल हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य टीम को जांच कर उचित दवाईयां देने का निर्देश दे दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment