Monday, May 14, 2012

भू-विवाद में मारपीट, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के मैना-डेंगा गांव के मो. मुस्लिम ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छीनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही छह व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज मामले में मो. मौजा, याकूब, सकूल, मंजूर व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो तक मैना-डेंगा गांव में बुधवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में नौ व्यक्ति घायल हो गये थे। इस मामले में एक पक्ष द्वारा पूर्व में ही मंजूर द्वारा चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। जिसमें प्रथम पक्ष के पांच घायलों का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया था। जबकि द्वितीय पक्ष के चार घायलों का उपचार सदर अस्पताल अररिया में कराया गया। जिसमें मो. मुस्लिम द्वारा नगर थाना में दिए फर्द बयान पर पलासी थाना में मामला दर्ज हुआ है।

0 comments:

Post a Comment