Tuesday, May 31, 2011

बिहार के साथ केंद्र कर रहा जुल्म : शाहनवाज


अररिया : बिहार के साथ कांग्रेस व उसकी केंद्र सरकार जुल्म कर रही है। वास्तव में कांग्रेस की सरकार को नीतीश व मोदी की सफलता से भारी जलन हो रही है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कही। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह तथा महिला आयोग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लेसी सिंह, जदयू नेता महमूद अशरफ आदि मौजूद थे। शाहनवाज भाजपा नेता व विधायक आनंदी यादव की पुत्री के विवाह में शिरकत करने के लिए यहां आए हुए थे।
श्री शाहनवाज ने कहा कि बिहार में कांग्रेस दो बटे चार की पार्टी है। दो सांसद व चार विधायक। अगर कांग्रेस इसी तरह बिहार के साथ भेदभाव करती रही तो यहां वह पूरी तरह डूब जाएगी।
कोसी त्रासदी के बाद लगातार मांगने पर भी केंद्र ने बिहार को मदद नहीं दी। कोसी में पुनर्वास का जो भी काम हुआ है वह बिहार ने अपने बलबूते किया है। कोसी के बेड में नए चैनल को डेवलप करने का काम है, केंद्र बिहार सरकार को पैसे दे, जले पर नमक नहीं छिड़के। बिजली के लिए 1700 मेगावाट का हमारा निर्धारित कोटा नहीं मिल रहा है। हम स्वयं बिजली कारखाने बनवाते तो उसके लिए केंद्र कोल ब्लाक व लिंकेज भी नहीं दे रहा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पैसा मिल रहा है, खाली बिहार में नहीं मिल रहा। यह भेदभाव नहीं तो और क्या है? शाहनवाज ने कहा कि वे व एनडीए के अन्य सांसद आगामी सत्र में इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
बाक्स के लिए
अररिया में पंचायत चुनाव का प्रबंधन शानदार
अररिया: सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि अररिया सहित पूरे बिहार में पंचायत चुनाव का प्रबंधन शानदार रहा है। इसके लिए सरकार व प्रशासन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन का असर साफ दिख रहा है। शाहनवाज ने अररिया के डीएम व एसपी की तारीफ की तथा उन्हें घटना रहित पंचायत चुनाव करवाने के लिए बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment