Sunday, May 29, 2011

सीबीएसई परीक्षा में भी छात्राओं का रहा दबदबा


अररिया/फारबिसगंज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा रहा। हालांकि जिले के छात्र टाप टेन में जगह नहीं बना पाए किंतु कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को घोषित नतीजों में जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र मान्यता प्राप्त सीबीएसई प्लस टू स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्राओं का दबदबा रहा। 12 वीं परीक्षा में शामिल 16 छात्रों में 15 उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें दस छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बाजी मारी है। जबकि पांच लड़कों में तीन प्रथम व दो द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। एक परीक्षार्थी असफल रहा है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। दिन भर परीक्षा परिणाम जानने के लिए इंटरनेट व कैफे दुकानों पर हुजुम लगा रहा। वहीं
फारबिसगंज से निप्र के अनुसार फारबिसगंज स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल एवं रानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई के 12 वीं की परीक्षा में परचम लहराया है। मिथिला पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा विहानी ने विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। वहीं श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के पियुष कुमार ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जानकारी अनुसार एमपीएस के सर्वेश कुमार ने 89 प्रतिशत, साक्षी प्रिया 88.8, आशिफ रहमान 89 प्रतिशत, कुमार सानू ने 87 प्रतिशत राहुल कुमार केसरी 83.6 प्रतिशत, माधुरी कुमारी चौधरी 83.4 प्रतिशत, अमित आनंद 83.6 प्रतिशत, नैरेता तरफदार ने 80.4, अविनाश गौरव 80 प्रतिशत, प्रीतम 84.2, सुमित सौरभ 85.4, चंदन कुमार 83.2, आकाश अग्रवाल 83 प्रतिशत, रिया गुप्ता 82.8, आकृति कुमारी 85.8 प्रतिशत अंक विज्ञान में प्राप्त किया है। वहीं श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के शांति भूषण ने 85 प्रतिशत तथा श्वेता भारती ने 81.8 प्रतिशत अंक विज्ञान में प्राप्त किया है। कामर्स में अपूर्वा चंद्रा ने 84.6, विद्या समदरिया ने 81.8 तथा दीपा कुमारी ने 81.6 प्रतिशत अंक लाया है। विद्यालय सूत्र के अनुसार उक्त विद्यालय से परीक्षा में शामिल 137 परीक्षार्थियों में 95 उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण छात्र दिन भर एक दूसरे को सफलता पर बधाई देते देखे गए।

0 comments:

Post a Comment