अररिया : रेडक्रास सोसायटी अररिया के प्रांगण में डब्लूएचओ के नये वृद्धि मानक कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। जिले के सभी प्रखंडों के डीएमएमटीटी को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्युदर व शिशु मृत्युदर में कमी करना है। कुपोषित बच्चों को सामान्य बनाकर मुख्य धारा से जोड़ना है। प्रशिक्षण का समापन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने किया। श्री सिंह ने सभी डीएमएमटीटी से निष्ठापूर्वक काम करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सहित डीएमएमटीटी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment