Sunday, November 13, 2011

मारपीट में चार महिला सहित आठ जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घायलों में नगर थाना क्षेत्र के गैयारी निवासी पंच पति रामानंद ऋषिदेव, मोहनी निवासी मो. रज्जाक, बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बेलवा गांव की रूवेना प्रवीण, ताराबाड़ी के बटूरवाड़ी के शमदानी व उनकी पुत्री बीबी कोरेशा शामिल हैं। वहीं, एक अन्य घटना में नगर थाना क्षेत्र के मजगांवा गांव में फसल चराई विवाद में रवि चंद मंडल, रूकमिनी देवी, निभा कुमारी आदि जख्मी हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment