Friday, November 18, 2011

चालीस फीसदी से अधिक निश्शक्तों को मिलेगी पेंशन


सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नि:शक्तता शिविर में विकलांगों की जांच की गयी। उनके बीच प्रमाण पत्र वितरण करने का कार्य देर शाम तक जारी था। इससे पूर्व गुरूवार को सात पंचायतों के कुल 166 विकलांगों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। इनमें से 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वालों को नि:शक्तता पेंशन योजना का आवेदन मौके पर भरवाया गया।
सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र धारी सभी नि:शक्त विकलांगों को नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत पंद्रह दिनों के अंदर स्वीकृति पत्र शिविर लगाकर उपलब्ध कराया जायेगा।
जांच दल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद की अध्यक्षता में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. कुमार आनंद, डा. सालिक आजम एवं फिजिशियन के रूप में डा. वैदेही शरण राय ने जांच की। मौके पर सहायक निदेशक श्री प्रसाद के अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। शुक्रवार को सात पंचायतों के विकलांगों की जांच एवं प्रमाण पत्र बनाने का सिलसिला जारी था। शिविर के संचालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी केके सिन्हा एवं सहायक गण, प्रभारी सीडीपीओ वीणा झा समेत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद थे। शनिवार को मूक बघिर, श्रवण एवं दृष्टिबाधित विकलांगों की जांच की जायेगी।
इधर, बीडीओ केके सिन्हा ने बताया कि नि:शक्तता प्रमाण पत्र देने के लिए आमगाछी, मजरख, कुचहा, पड़रिया, दहगामा, खोरागाछ व मुरारीपुर पंचायत के 476 नि:शक्तों को चिह्नित किया गया। इनमें से 40 प्रतिशत व उससे ऊपर के नि:शक्तों की संख्या 137 है। जबकि 80 प्रतिशत एवं इनके ऊपर नि:शक्त जनों की संख्या 22 है। कुल मिलाकर 159 नि:शक्तजनों को नि:शक्तता पेंशन दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment