Thursday, November 17, 2011

साक्षरता के सर्वेक्षण को ले दिया गया प्रशिक्षण

अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर साक्षरता सर्वेक्षण पूरे जिले में एक साथ 20 नवंबर को कराया जायेगा। इसकी सफलता एवं रणनीति को लेकर एक बैठक सोमवार को महिला महाविद्यालय अररिया में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह साक्षरता प्रभारी बसंत कुमार ने किया। इस एकदिवसीय प्रशिक्षण में जिला के सभी सोलह केआरपी, तेइस आरपी एवं सभी नौ प्रखंड के समन्वयक एवं लेखापाल मौजूद थे। सभी प्रतिभागी को सर्वेक्षण प्रपत्र भरने की जानकारी, समेकन प्रपत्र, वातावरण निर्माण एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी। साथ ही सभी प्रखंडों में एक साथ पंद्रह नवंबर को केआरपी द्वारा प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा, योगेन्द्र सिंह एवं गुलेन्द्र राम ने विस्तार से जानकारी दी।

0 comments:

Post a Comment