Friday, November 18, 2011

शुद्ध पेय जल आपूर्ति प्रखंड वासियों के लिए हुआ सपना

कुर्साकांटा (अररिया) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रखंडों में ग्राम पाइप जलापूर्ति योजना का कार्य प्रारंभ हुए पांच वर्ष बीत गये हैं परंतु यहां के लोगों को आज तक आयरन रहित जल उपलब्ध नहीं हो सका है। बिहार सरकार के द्वारा नबार्ड योजना के तहत कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में बना विशाल पानी टंकी आज भी शोभा की वस्तु बनी हुई है। इस ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास तत्कालीन सांसद सुकदेव पासवान एवं विधायक पीके सिंह के सौजन्य से 17 जनवरी 2007 में किया गया था। तब प्रखंड वासियों में एक आस जगी थी अब उन्हें अब शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा। परंतु पांच वर्ष के उपरांत भी उनका सपना आज तक साकार नही हो सका। 82 लाख 61 हजार की लागत से बना यह पानी टंकी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जगह-जगह घर पाइप भी बिछाये जा चुके हैं परंतु पानी सप्लाई का कार्य अबतक प्रारंभ नहीं हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment