Friday, November 18, 2011

शिक्षक राष्ट्र को देते हैं मेधा संपत्ति: मेहता



रानीगंज (अररिया) : शिक्षक राष्ट्र को मेधा संपत्ति प्रदान करते हैं जिसके सहारे राष्ट्र समृद्धि की पथ पर अग्रसर होते हैं। उपरोक्त बातें भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अभिषद सदस्य जय कृष्ण मेहता ने शुक्रवार को रानीगंज स्थित यदुनन्दन पावित्री डिग्री महाविद्यालय के प्रागंण में शिक्षकों के बीच कही। महाविद्यालय के औचक निरीक्षण को आये अभिषद सदस्य ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों की प्रतिभा को तराशने का काम करते हैं। महाविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यही महाविद्यालय की पूंजी है। उन्होंने संबंधन प्राप्त कालेजों के शिक्षकों की आर्थिक विपन्नता के कारण उनकी कठिनाई पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनकी समस्या के समाधन की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस महाविद्यालय को और अधिक क्रियाशील शैक्षणिक समृद्धि प्रदान कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। कहा कि वे यूजीसी द्वारा टू एफ एवं टू एल्भ वी के तहत कालेज को मान्यता प्रदान कराने का भी प्रयत्‍‌न करेंगे। मौके पर छात्रों ने एनएसएल के द्वितीय यूनिट की मांग को तत्काल स्वीकृति प्रदान कराने की बात कही। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. अशोक कुमार आलोक, प्रो. उदय कांत झा, प्रो. सुर्यानंद सिंह, प्रो. सचिदानंद यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. चन्द किशोर प्रसाद, प्रो. इन्दू देवी, प्रो नूतन आलोक, प्रो. प्रेम लाल शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य गण एवं छात्र गण थे।

0 comments:

Post a Comment