Friday, November 18, 2011

इग्नू से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को है वेतन वृद्धि का इंतजार

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रशिक्षण प्राप्त व साक्षरता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रखंड, पंचायत एवं नगर शिक्षक वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा रत हैं। दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतन वृद्धि का निर्धारित लाभ दिये जाने का निर्देश तो प्राप्त हो चुका है परंतु इगनु के माध्यम से जो नियोजित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, उनके वेतन वृद्धि का मामला आज भी अधर में लटका हुआ है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिसर द्वारा आयोजित प्रारंभिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतन वृद्धि आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस आदेश से अप्रशिक्षित शिक्षकों को 300 रु. एवं प्रशिक्षित शिक्षकों को 500 रुपया प्रति माह का लाभ मिलेगा। परंतु नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षक, जो सर्व शिक्षा अभियान के तहत इगनु के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उन्हें 1000 रु. प्रतिमाह वेतन वृद्धि का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हो सका है। फिलहाल दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को इस आदेश के बाद खुशी व्याप्त है। दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के ऐसे 4434 शिक्षकों को यह लाभ परीक्षा फल प्रकाशन के बाद से ही प्राप्त हो सकेगा। इस आशय का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं नियोजन समिति को भेज दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment