अभियान शुरू कर दिया है। लोन चुक्ता नहीं करने वाले शहर के एक प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उसे सील कर दिया गया है। पुस्तकालय रोड स्थित कपड़े की दुकान अंजली वस्त्रालय को गुरूवार को अधिकारियों तथा पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया। उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अखिलेश झा पर बैंक का 5 लाख 40 हजार 179 रूपये रूपये बकाया है। एसबीआई से कुछ वर्ष पांच लाख रूपये लोन लिया गया था। एसबीआई फारबिसगंज मुख्य शाखा प्रबंधक मो. रिजवान आलम ने बताया कि बकायेदार को कई बार लोन की राशि जमा करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन कुछ भी राशि बैंक को वापस नहीं की गयी। जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी है। दुकान सील करते समय फारबिसगंज अंचलाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, फारबिसगंज थाना के पदाधिकारी डीके सिंह, एसबीआई के फील्ड आफिसर एसएस साह सहित पुलिस बल मौजूद थे। इस कार्रवाई के बाद से बैंक के बकायेदारों में खलबली मची हुई है। दुकान को सील करते समय बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
Friday, November 18, 2011
कर्जदारों के खिलाफ एसबीआई का अभियान, सील हुआ प्रतिष्ठान
अभियान शुरू कर दिया है। लोन चुक्ता नहीं करने वाले शहर के एक प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उसे सील कर दिया गया है। पुस्तकालय रोड स्थित कपड़े की दुकान अंजली वस्त्रालय को गुरूवार को अधिकारियों तथा पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया। उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अखिलेश झा पर बैंक का 5 लाख 40 हजार 179 रूपये रूपये बकाया है। एसबीआई से कुछ वर्ष पांच लाख रूपये लोन लिया गया था। एसबीआई फारबिसगंज मुख्य शाखा प्रबंधक मो. रिजवान आलम ने बताया कि बकायेदार को कई बार लोन की राशि जमा करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन कुछ भी राशि बैंक को वापस नहीं की गयी। जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी है। दुकान सील करते समय फारबिसगंज अंचलाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, फारबिसगंज थाना के पदाधिकारी डीके सिंह, एसबीआई के फील्ड आफिसर एसएस साह सहित पुलिस बल मौजूद थे। इस कार्रवाई के बाद से बैंक के बकायेदारों में खलबली मची हुई है। दुकान को सील करते समय बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment