Thursday, November 17, 2011

कर्मचारी ने माईक्रोफाइनेन्स कंपनी को लगाया करीब पौने चार लाख का चूना

अररिया : खरैया बस्ती स्थित एक माइक्रोफाइनान्स कंपनी का कर्मचारी मुनी लाल साह कंपनी का 3 लाख 71 हजार रूपये लेकर चंपत हो गया है। रोकड़ बही की तहकीकात के बाद जब गबन का मामला सामने आया तो वह फरार हो गया। तब कंपनी के शाखा प्रबंधक कामदेव दास ने नगर थाना में गबन का आरोप लगाते हुये कर्मचारी मुनिलाल साह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक श्री दास ने बताया है कि बीते 24 अक्टूबर को जब वह अपने कंपनी की दास्तावेजों की जांच कर रहे थे तो जमा पंजी गायब पाया। जब जमा पंजी खोजकर उसकी जाच की तो पाया गया कि गत 13 अक्टूबर को उक्त कर्मचारी को कंपनी का तीन लाख इकहत्तर हजार रूपये स्टेट बैंक में जमा करने के लिये दिया गया था लेकिन उक्त राशि नहीं जमा करायी गयी। इसकी तहकीकात बैंक में भी जाकर किया गया। जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त कर्मचारी ने अपने निजी खाता में दिनांक 15 अक्टूबर को दो लाख रूपये तथा 17 अक्टूबर को 1 ़60 लाख रूपये जमा कराया है। इससे खुलासा होता है कि उक्त कर्मचारी ने कंपनी की राशि अपने खाते में जमा करा कर फरार हो गया।

0 comments:

Post a Comment