Thursday, November 17, 2011

साक्षर भारत सर्वेक्षण प्रशिक्षण आयोजित

सिकटी (अररिया) : साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 के तहत आगामी बीस नवंबर को निरक्षरों की पहचान के लिए होने वाले एक दिवसीय सर्वेक्षण को ले पंचायत प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की रूप रेखा विस्तार से बताते हुए सर्वेक्षण, समेकन पंचायत लोक शिक्षा समिति एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति का कार्य दायित्व पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षक की मुख्य भूमिका में केआरपी नीलम कुमारी ने पारिवारिक सर्वेक्षण प्रपत्र, वार्ड समेकन प्रपत्र तथा पंचायत समेकन प्रपत्र आदि बिंदुओं पर। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक बीके झा ने निरक्षरों के सही आकलन को सबसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी। पूर्व साक्षरता सचिव उमानंद मंडल ने सर्वेक्षण के दौरान खासकर महादलित टोले एवं अल्पसंख्यक बहुत इलाकों में विशेष बारीकी अपनाने की जरूरत बतायी। प्रशिक्षण में मौजूद आरपी वीरेन्द्र मंडल एवं अशोक प्रसाद सिंह ने प्रपत्र भरने के कई बिंदुओं के सवाल पर उनका सही जवाब देने प्रेरकों को बताया। प्रशिक्षण में कुल चौदह पंचायतों से महिला एवं पुरुष प्रेरक जिसमें, नदीम अनवर रामचन्द्र पासवान, योगानंद यादव, भागवत चौधरी, अजय गोस्वामी, अजय कुमार मंडल, उगन लाल मंडल, ममता देवी, उमेश कुमार यादव, प्रमिला कुमारी, विजय पंजियार, जय लाल सिंह, राधेश्याम झा, भागीरथ ठाकुर, श्री लेखा कुमारी, रेखा देवी, मीनाक्षी देवी, मीरा देवी, ललिता कुमारी, सीमा कुमारी, बीबी कुमारी, देवंती देवी, धर्मानंद पासवान उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment