Friday, November 18, 2011

तालमी मरकज उपेक्षा का शिकार

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के धामा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में स्कूल के बाहर के बच्चों के लिए चलाया जाने वाला तालमी मरकज (उत्थान केन्द्र) उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। गांव के कुंजरा टोला में 5 से 14 वर्ष आयु के बच्चे यहां से तालिम लेने के बाद मध्य विद्यालय धामा में नामांकित होते है। डेढ़ वर्षो से चल रहे इस तालमी मरकज के लिए जारी निर्देशिका में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के प्रावधान के बावजूद बच्चों को यहां मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। विद्यालय प्रधान के अनुसार कुंजरा टोला में मो. जमील के दरवाजे पर चलने वाले इस तालमी मरकज में तालिम देने के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं। मो. रिशालत हुसैन प्रधान हैं जबकि मो. कैयूम एवं मो. बेचन अली बतौर सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। परंतु गत आठ माह से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। उन शिक्षकों का कहना है कि सुबह 8 बजे से 12 बजे तक वो केन्द्र का संचालन पूरी निष्ठा से करते हैं। परंतु समय से उनके मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनका मनोबल टूट रहा है।

0 comments:

Post a Comment