Tuesday, November 15, 2011

पंचायतों में नहीं दिखती सोलर लाइट की दुधिया रोशनी

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट की दुधिया रोशनी कुछ ही दिनों में गायब हो गयी है। घटिया सोलर लाइट की सप्लाई किये जाने के कारण यह मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। पूर्व में 12वे वित्त योजना व बीआरजीफ योजना के तहत पंचायतों में दी गयी लाइट कमीशन के खेल की वजह से मानक के अनुरूप नहीं साबित हुई है।
जबकि सरकार ने ब्रेडा कंपनी का ही सोलर लाइट लगाने का सख्त निर्देश दिया था लेकिन घटिया क्वालटी के सोलर लाइट भी दोगुने रेट में खरीदे गये। हाल हीं में नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे छातापुर प्रखंड के घटिया सोलर लाइट खरीद को लेकर 16 मुखिया पर जिला पदाधिकारी सुपौल ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन नरपतगंज प्रखंड में इसका कोई असर नही दिख रहा।

0 comments:

Post a Comment