Thursday, November 17, 2011

आर्थिक विकास के लिए मानसिकता परिवर्तन जरूरी: साध्वी

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला प्रांगण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में बीते मंगलवार से रामचरित मानस व गीता के आरंभ हुए प्रवचन के दूसरे दिन बुधवार को स्वामी कपिल देवानंद जी महाराज ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस क्रम में उन्होंने कहा कि किसी देश की आर्थिक स्थिति बदलने के लिए विकास से अधिक प्रत्येक नर-नारियों की मानसिकता व मानसिक स्थितियों को बदलना होगा। इसके लिए संत व महापुरुषों ने सत्संग को ठोस व कारगार उपाय बताया है। सत्संग शब्दों का संग्रह नहीं अपितु अपने घर के अंदर (अर्थात आत्मा के अंदर) प्रभु के दर्शन करने होते हैं। ऐसे प्रभु का दर्शन बिना गुरुदेव के संभव नहीं है। इससे पूर्व बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख सदानंद यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन, सांसद प्रदीप सिंह, श्याम लाल साह, रामानंद मंडल, शब्बीर अहमद, इमरान अजीम आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम के आरंभ में साध्वी सुजाता भारती व साध्वी दीपा भारती ने मनमोहक प्रार्थना व भजन से उपस्थित भारी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। साध्वी ने कर्म की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

0 comments:

Post a Comment