Thursday, November 17, 2011

कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

पलासी/रानीगंज (अररिया) :बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय मालद्वार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चहटपुर, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी, धपड़ी, कलियागंज आदि विद्यालयों के बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसमें उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 77, 75, 76, 78, 83 आदि केन्द्र की सेविकाओं द्वारा बच्चों की रैली निकाली गयी। इस अवसर पर शिक्षक उग्रनारायण यादव, मो. शगुशूल कमर, सियाराम यादव, गजनफर हुसैन, श्यामा प्रसाद रजक, सेविका तरन्नुम आरा, फरहत जहां, गुल्शन आरा संबंधित संस्थानों में मौजूद थे।
उधर रानीगंज में भी बाल दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेशनल एकेडमी में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी। विद्यालय में वर्गवार क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विद्यालय के निदेशक उदयानंद यादव ने इस अवसर पर बच्चों को अपने कर्तव्य एवं अधिकार की बातें बतायी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान आमा रानी, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, रुचि महतो, पूजा नायक आदि शिक्षक थे।

0 comments:

Post a Comment