Friday, November 18, 2011

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का नहीं मिल रहा लाभ

कुर्साकांटा (अररिया) : कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। लाभुकों का कहना है कि सर्वेक्षण हो चुका है पर अभी तक जन्म लेने वाली बेटियों के जन्म के साथ ही उनके नाम पर जमा कराये जाने वाले दो हजार रुपये म्युचुअल फंड में जमा नहीं हो पा रहे हैं। न ही उन लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है।
आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा ही सर्वेक्षण का कार्य कई महीने पूर्व कराया गया था। लोगों का कहना है कि अभी भी गरीबी रेखा ने नीचे के अधिकांश परिवारों का सर्वेक्षण नहीं हो पाया है।
ज्ञात हो कि बीपीएल परिवार में 22 नवंबर 2007 के बाद जन्मी कन्याओं के नाम पर म्युचुअल फंड में दो हजार रूपये जमा कर प्रमाण पत्र दिया जाना है और बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने पर समतुल्य राशि इस प्रमाण पत्र की परिपक्वता पर भुगतान कर दिया जाना है। लेकिन यहां कन्याओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

0 comments:

Post a Comment