Friday, November 18, 2011

बढ़ता जा रहा बिजली का इंतजार

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के कई गांव में आज भी बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है। खासकर पूर्वी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह इस सुविधा से वंचित हैं। आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी इस क्षेत्र के लोग बिजली की रोशनी से वंचित रहकर ढिबरी युग में जी रहे है। बताया जाता है कि पूर्वी क्षेत्र के कई गांव जैसे सौरगांव घाट टोला, बधमारा, कमता, बलियाडीह, खमकौल आदि जैसे गांव है जहां के लोग अभी बिजली सुविधा से दूर है। इनमें से कई गांव ऐसे है जहां पोल भी लगा है पर आज तक बिजली रोशन नही हो पाया है। बघमारा के ग्रामीण निपेन्द्र विश्वास, कमता के अजय मंडल आदि ने बताया कि प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण हम लोगों को बिजली अभी तक नहीं मिल पाया है।

0 comments:

Post a Comment