Thursday, November 17, 2011

उच्च विद्यालयों की कमी से बच्चियों की पढ़ाई हो रही बाधित

भरगामा (अररिया) : लगातार बदलते परिवेश में आम लोगों के बीच शिक्षा व इसके महत्व को लेकर जिज्ञासा जगी है किंतु भरगामा प्रखंड में उच्च विद्यालयों की संख्या काफी कम रहने के कारण छात्राओं की एक बड़ी संख्या उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। काफी छात्राएं न चाहते हुए भी आठवीं व इससे आगे की पढ़ाई कर पाने से वंचित रह जाती हैं। उल्लेखनीय है कि भरगामा प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहरिया जोड़कर कुल पांच विद्यालय हैं। जिसमें दीदार बक्स, उच्च विद्यालय वीरनगर, जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा, दरबारी राय उच्च विद्यालय महथवा तथा उच्च विद्यालय सिमरबनी शामिल हैं। जहां से खजुरी, धनेश्वरी, खुटहा बैजनाथपुर, सिरसिया कला, मानुलह पट्टी, हरिपुर कला, नया भरगामा आदि पंचायत के दर्जनों गांवों की दूरी पांच दस किलोमीटर से भी उपर है। एक तरफ उबड़-खाबड़ वाले लंबी दूरी के वीरान रास्ते तो दूसरी ओर असुरक्षा। लिहाजा ऐसे गांवों के पढ़ाई के उत्सुक बच्चियों की बड़ी संख्या न चाहते हुए भी आठवीं या इससे आगे पढ़ाई करने से वंचित हो जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उत्क्रमित किये जाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा विद्यालयों की सूची की मांग की गयी थी। जिसमें प्रखंड के कुल 17 मध्य विद्यालयों के नाम को सूचीबद्ध कर भेजा भी गया। लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे कि केवल मध्य विद्यालय रहरिया को ही उत्क्रमित की स्वीकृति दी गयी।
आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी कुमारी श्वेता, रागनी व अन्य ने बताया कि काश करीब कहीं उच्च विद्यालय की व्यवस्था होती तो पढ़ाई छोड़ने का गम उन्हें नहीं शालता।

0 comments:

Post a Comment