Friday, November 18, 2011

आर्थिक मजबूती के लिए साक्षरता जरूरी

रानीगंज (अररिया) : जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में 20 नवंबर को होने वाले साक्षरता सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे कर्ताओं का प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया। सभी पंचायत मुख्यालय के मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण कार्य वरीय प्रेरक के द्वारा दिया गया है। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद टूड्डू ने इस संबंध में बताया कि अशिक्षा एवं निरक्षरता के कारण सरकार की विभिन्न योजनाओं में ग्रामीण ठगी एवं बिचौलियों के शिकार होते रहे हैं। समाज में आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए लोगों को साक्षर बनाने के लक्ष्य को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति सभी परिवार को साक्षरता सर्वेक्षण 20 नवंबर को निर्धारित है। श्री टूड्डू से मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज प्रखंड में 3640 सर्वे कर्ताओं का चयन किया गया है। जो प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में परिवारों की साक्षरता सर्वेक्षण करेगी। गुरुवार को सर्वे कर्ताओं को दिये गये प्रशिक्षण कार्य में प्रेरक के अतिरिक्त के आर पी एवं आर पी को भी लगाया गया था।

0 comments:

Post a Comment