Thursday, November 17, 2011

समन्वय को ले एसएसबी ने चलाया सामाजिक चेतना अभियान

सिकटी (अररिया) : एसएसबी के 28वीं बटालियन द्वारा मुरारीपुर कैंप में बुधवार को समाजिक चेतना का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक टीके सरकार ने कहा कि यह समाजिक चेतना एसएसबी व ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। जिससे एसएसबी अपना काम सुचारू रूप से कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को तस्करी करने वालों का पता है तो वे इसकी जानकारी एसएसबी को दें हम उस पर कार्रवाई करेंगे। अभियान में कार्यक्रम पेश करने वाले सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर हवलदार मंगल राम, सुनिल तिवारी, लखी चंद, सरपंच राज कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment