कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड के चन्द्रदेई पंचायत में कालाजार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कालाजार मरीजों की संख्या यहां बढ़कर करीब एक दर्जन हो गयी है। पंचायत के मुखिया आसिपुर रहमान व सरपंच मो. मोइजउद्दीन ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद से मिलकर मामले से अवगत करवाया है। प्रतिनिधियों ने चन्द्रदेई पीएसी को चालू करने की मांग भी की है। उनका कहना था कि वहां डाक्टर भी नहीं आते और लगभग 5 माह अस्पताल में ताला लटका रहता है।
0 comments:
Post a Comment