Sunday, February 26, 2012

पहली मार्च को लगेगी सैरातों की बोली

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के विभिन्न सैरातों की अस्थायी बंदोबस्ती वर्ष 2012-13 हेतु खुली डाक आगामी 01 मार्च को नगर परिषद कार्यालय में की जायेगी। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने बताया कि सैरात बंदोबस्ती की सूचना जारी कर दी गयी है। बताया कि यदि उपरोक्त तिथि पर बंदोबस्ती नहीं हो पायी तो उस स्थिति पुन: 3 मार्च को डाक होगी। अस्थायी बंदोबस्ती हेतु सैरातों में मुख्य बस पड़ाव, होलिका दहन वाली टैम्पू स्टैंड की जमीन, रानीगंज और नरपतगंज के लिए टैक्सी एवं टैम्पू पड़ाव, पशु वधशाला, साइकिल और रिक्शा निबंधन, नगर परिषद हाट, स्टेशन हाट, बाजार प्रांगण में मवेशी हाट आदि डाक शामिल है।

0 comments:

Post a Comment