Sunday, February 26, 2012

गुरु पूजा दिवस का आयोजन

फारबिसगंज (अररिया) : संत निरंकारी मंडल द्वारा स्थानीय जेपी सभा भवन में गुरु पूजा दिवस का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर अध्यक्षीय प्रवचन में परम पूज्य प्रमुख महात्मा कमल किशोर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जीवनी का कुछ पूज्यवचन बयां करते हुए कहा कि 'मानव तुम मानव बन जाओं', कुछ भी बना मुबारक है, किंतु पहले एक इंसान बनो..। क्योंकि मानवता ही संसार को सुख व शांति प्रदान कर सकता है, जिसके लिए समस्त संसार आदिकाल से प्यासा है और ये प्यास मानवीय राह अपनाने से मिट सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत साफ-सफाई, सेवादल पीटी परेड आदि के साथ किया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन एवं लंगर का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सेवादल संचालक समदर्शी जी, आशिष जी, रघुवीर जी, शुकदेव जी, आलोक जी, बबुल जी, शंभू जी, शिव नारायण जी, अखिलेश जी, बहनों में सपना जी, मंजू जी, नीतू जी, कंचन, रश्मि, चंदा आदि ने भरपुर सहयोग प्रदान किया।

0 comments:

Post a Comment