Araria Nehru Stadium |
अररिया : नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के सौजन्य से आजाद एकेडमी ग्राउंड पर शनिवार को अंतर युवा क्लब खेलकूद के तहत अनुमंडल स्तरीय फुटबाल मैच खेले गये फाइनल मैच में नेशनल यूथ क्लब महिषाकोल ने स्पोर्टस एकेडमी अररिया को एक गोल से हराया। इस अवसर पर एनवाईके के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने युवाओं को शील्ड प्रदान किया। उन्होंने बताया कि फारबिसगंज अनुमंडल स्तरीय फाइनल मैच वहीं खेला जायेगा। इसके अलावा बालीबाल, एथलेटिक्स आदि का भी फाइनल मैच भी उसी मैदान पर खेला जायेगा। मैच की कमेंट्री नौशाद आलम ने की।
0 comments:
Post a Comment