अररिया : भाजपा क्रीड़ा मंच जिला अररिया के तत्वावधान में आयोजित कैलाशपति मिश्र क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर्गत शनिवार को शिवपुरी मैदान में खेले गये मैच में एसएसी शिवपुरी की टीम ने एफकेसीसी काली टोला फारबिसगंज की टीम को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया।
बल्लेबाजी करने उतरी शिवपुरी की टीम ने 211 रन बनाए। जवाब में फारबिसगंज की पूरी टीम मात्र 61 रन पर सिमट गयी। मैच का उद्घाटन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अंजनी जयसवाल ने किया। मौके पर जगदीश झा गुड्डु, ओमप्रकाश चौधरी, अमन झा मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment