Sunday, February 26, 2012

एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली


सिकटी(अररिया) : भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय फारबिसगंज एसएसबी की 28 वीं वाहिनी तथा जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय एकता व सांप्रदायिक सद्भाव पर जागरूकता रैली निकाली गयी।
एसएसबी के सिकटी कैंप से निकाली गयी रैली ने प्रखंड मुख्यालय होते हुए सिकटी बाजार की विभिन्न गलियों का भ्रमण किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर 28 वीं वाहिनी के कमांडेंट के. रंजीत ने रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, असिस्टेंट कमांडेंट चौबा सिंह, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, मुरारीपुर पंचायत के मुखिया मुमताज आलम, गोपीकांत मिश्र, सुरेश कुमार शर्मा, अर्जुन लाल, आनंद देव सहित कई ग्रामीण, छात्र छात्रा व शिक्षक उपस्थित थे। रैली के उपरांत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कमांडेंट के. रंजीत ने किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने कहा कि हम सभी को आपस में तालमेल, भाईचारा बनाकर रहना होगा तभी हमारा गांव प्रखंड व जिला आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर साक्षर भारत अभियान के शिशुक्षु स्वयं सेवक एवं पंचायत प्रेरक तथा साक्षरता कर्मी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment