फारबिसगंज(Forbesganj Bihar) : फारबिसगंज रानीगंज सड़क मार्ग पर दोगच्छी गांव के समीप शुक्रवार की देर संध्या एक बाराती वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वाहन पर सवार करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कुछ लोगों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया गया। वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने की बात बतायी जा रही हे। बारात कटिहार के मनसाही से फारबिसगंज के हरीपुर गांव आ रही थी। इसी बीच दोगच्छी पुल के समीप स्कार्पियों वाहन पलट गयी। रेफरल अस्पताल में दर्ज तीन बारातियों शंकर सिंह, सतीश कुमार सिंह तथा मो. मतीन को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज कर देने की जानकारी अस्पताल सूत्र ने दी है।
0 comments:
Post a Comment