सिकटी(Sikti Araria) : प्रखंड क्षेत्र के बोकंतरी गांव में बासगीत पर्चा को लेकर हुई मारपीट व आगजनी के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिकटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में बोकंतरी गांव के रीतेश कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि गत गुरूवार को सात बजे सुबह अचानक गज्जु विश्वास, ओमप्रकाश विश्वास, सत्यनारायण विश्वास, जयप्रकाश विश्वास सहित एक दर्जन आदमी ने हथियार से लैस होकर घर आये और बिना कुछ कहे गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा जिसमें रीतेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जयप्रकाश विश्वास ने अपने हाथ में फरसा लिये रीतेश कुमार यादव को सर पर प्रहार किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्होंने आरोप लगाया है कि घर में रखा सारा सामान जिसकी कीमत एक लाख रूपये का सामान लूट कर लेते चला गया तथा घर को आग के हवाले कर दिया। जिसका इलाज अररिया में चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त जमीन बोकंतरी मौजा में पड़ता है। जिसका बासगीत पर्चा उक्त लोगों के नाम से दिया गया है। जिस कारण स्थानीय विधायक के सहमति से उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने अररिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। एसपी के निर्देश पर सिकटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। जिस कारण प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब हुआ है।
0 comments:
Post a Comment