Sunday, February 26, 2012

शांतिपूर्ण माहौल में हुई चौथे दिन की मैट्रिक परीक्षा


Forbesganj Araria

फारबिसगंज(अररिया) : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल के 20 परीक्षा केंद्रों पर गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान उड़न दस्ता टीम सहित अन्य पदाधिकारियोंने केंद्रों का निरीक्षण किया। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट बीडीओ किशोर कुमार दास, सीओ शिवशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा केंद्रों पर लगातार निगरानी करते देखे गये। अनुमंडल में बनाये गये परीक्षा केंद्र ली एकेडमी में शिवनारायण दास, बाल मध्य विद्यालय में राजेन्द्र पासवान, कन्या मध्य विद्यालय में जगत नारायण, थाना मध्य विद्यालय कपिल कुमार, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में गीता कुमारी, द्विजदेनी स्मारक एचएस में धीरेन्द्र कुमार, एसडीडीएमजी राजकीय उच्च विद्यालय में मिथिलेश प्रसाद, कन्या मध्य विद्यालय गोढियारे में रामचंद्र जी, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में जगदीश प्रसाद गुप्ता, मध्य विद्यालय भद्रेश्वर में कृत्यानंद झा, फारबिसगंज कालेज में मनोज कुमार मेहता, देवराहा बाबा कालेज मे अशोक यादव, आईटीआई में शिवनाथ राम, महिला टीचर ट्रेनिंग कालेज में यदुनंदन पोद्दार, शिशु भारती में प्रमोद कुमार, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में शंभु शरण तिवारी, महिला कालेज में योगेन्द्र यादव, मध्य विद्यालय सिरसिया में तेगबहादुर सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैद्यनाथपुर में प्रयाग नाथ झा तथा मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में श्याम नारायण देव केंद्राधीक्षक के रूप में परीक्षा का संचालन करवा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment