Tuesday, February 28, 2012

ग्राम कचहरी बीस वर्ष पुराने विवाद का निपटारा


बसैटी (Basaithi Araria) : भले ही ग्राम कचहरी के प्रति सरकार उदासीन रवैया अपना रही हो परंतु इसके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। ग्राम कचहरी में वर्षो पुराने विवाद को सुलझाया जा रहा है।
रानीगंज के गुणवंती पंचायत में दो परिवारों के बीच बीस वषरें से चले आ रहे जमीन संबंधी विवाद को सुलझाया गया। जबकि तनाव को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे थे। एक-दूसरे को तबाह करने के लिए दोनों पक्षों के बीच झुठा मुकदमा भी चल रहा था। जब मामला ग्राम कचहरी में पहुंचा तो सरपंच ने दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को सुलझाते हुए मधुर संबंध स्थापित किया। सरपंच रेणु देवी ने बताया कि ग्राम कचहरी के वाद सं. 15/011 में प्रथम पक्ष सूर्यानंद राय, व द्वितीय पक्ष भोला राय के बीच वर्षो से 18 डी. जमीन को लेकर तनाव था। बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 ई. की धारा 102 के तहत सरपंच एवं गठित न्यायपीठ के माध्यम से पक्षकारों को नोटिस के द्वारा बुलाया गया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर एवं सौहार्द पूर्व समझौता कराकर मामले का निष्पादन किया गया। सरपंच श्रीमती रेणु कहती है कि इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अन्य मामले का समझौता कराकर निष्पादन किया गया। वहीं बसैटी पंचायत के सरपंच पूनम देवी भी कहती है कि उनके न्याय कचहरी में एक दर्जन से अधिक मामले जमीन संबंधी विवाद घरेलू हिंसा आदि के चल रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक मामले का निष्पादन समझौता के आधार पर किया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment