नरपतगंज (Narpatganj Araria), निसं: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नरपतगंज बाजार के पास एनएच 57 होकर बिजली की झूलती हुई तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जबकि पूर्व में तार के टूटने से कई बड़े हादसे यहां हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि दरभंगा-फारबिसगंज एनएच 57 चालू हो जाने से बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन चालू हो गया है। हालांकि नपतगंज बाजार में एनएच 57 का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है वही गैमन इंडिया द्वारा नरपतगंज बाजार के सड़क को काम चलाऊ मरम्मत की गई है जिस पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां 80-90 के स्पीड में चल रही हैं। चार रोज पूर्व ही एक ट्रक एक टेम्पों को बचाने के क्रम में सेंट्रल बैंक के पास रवीन्द्र भगत के मकान से जा टकराई। हालांकि जान-माल की क्षति नही हुई लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हुई। बाजार वासी अशोक भगत, सुरेन्द्र भगत, शिबा कंचन, सुमित कुमार, अजय कुमार, नसीम अहमद, बबलू, चन्द्रशेखर आदि बताते हैं कोशी महासेतू का उद्घाटन जिस दिन हुई उसके दूसरे दिन कई बड़ी-बड़ी गाड़ियां बिजली के तार को तोड़ते हुई निकल गई, हालांकि बिजली गुल थी नही तो बड़ी घटना घट सकती थी।
0 comments:
Post a Comment