Tuesday, February 28, 2012

वालीबाल टूर्नामेंट में बगुला डांगी ने कुर्साकाटा को हराया


कुर्साकांटा (Kursakanta Araria) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में सुभाष चन्द्र बोस बालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को बगुला डांगी एवं कुर्साकांटा ए टीम के बीच खेला गया। जिसमें कड़े संघर्ष में बगुला डांगी ने कुर्साकाटा ए टीम को 3-2 से पराजित किया।
विजेता टीम की तरफ से मोजीर्दुहमान एवं मलिक स्तुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कुर्साकांटा टीम के मो. शहाबुद्दीन, मो. इकराम, गुलाब सिंह एवं गुड्डू गुप्ता ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच पांच राउंड का मैच खेला गया जिसमें बगुला डांगी की टीम 3-2 से विजय रही। इस फाइनल मैच में रेफरी के रूप में अंबिका शरण राय, कोमेंटेटर नंद किशोर, मोनू, बब्लू गुप्ता ने भी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब मलिक स्तुर को एवं मैन आफ द सीरीज का खिताब मोजीर्दुहमान को दिया गया। विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने शिल्ड कप प्रदान करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं पूर्व मुखिया मुस्ताक अली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं खेल में अनुशासन को बनाये रखने की अपील की। मौके पर प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अली, लड्डू सिंह, बलराम मंडल, मो. वारिस सैदुल रहमान, योगेन्द्र प्रसाद साह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment