Tuesday, February 28, 2012

शिक्षा से ही समाज व देश का कल्याण संभव: सांसद

रानीगंज (Raniganj Araria) : शिक्षित बच्चों से ही समाज एवं देश का सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त बातें क्षेत्र के सांसद प्रदीप सिंह ने प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव पचीरा में सीता रेसिडेंसियल स्कूल के उद्घाटन के दौरान रविवार को कही। उन्होंने विद्यालय के व्यवस्थापक एवं निदेशक से आग्रह किया कि विद्यालय को धन उपार्जन का केन्द्र नही बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण का केन्द्र बनावें। भारतीय जनता मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने आधुनिक शिक्षा से इस विद्यालय के सुंदर भविष्य की कामना की। चंदन कुमार एवं नंदन कुमार नामक दो भाईयों के कड़ी मेहनत एवं ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित इस आवासीय विद्यालय के निरंतर प्रगति की कामना उपस्थित सभी वक्ताओं ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इससे पूर्व सभी आगंतुकों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम एवं विद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख उमेश मिश्र, अभाविप. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र ना. सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाहक जीवछ लाल मंडल, पूर्व जिला पार्षद दयानंद, फौजी आदि मुख्य रूप से थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष सुधांशु ने किया।

0 comments:

Post a Comment