अररिया : पंचायत चुनाव की मतगणना जिले के चार प्रखंडों में लगातार जारी है। विगत डेढ़ सप्ताह से फूल मालाओं की बिक्री ने खूब जोर पकड़ रखा है। वहीं, रंग अबीर व गुलाल भी खूब बिक रहे हैं।
अररिया के मार्केटिंग यार्ड स्थित मतगणना केंद्र के बाहर फूल माला व रंग अबीर की दर्जनों अस्थाई दुकानें लग गई हैं। प्रचंड धूप में हाथ में माला लिए कई लड़के मिल जाएंगे।
..खूब बिकता है। हर घटे सैकड़ों के हिसाब से बिक्री, एक माला विक्रेता ने बताया। प्रत्येक पंचायत में मुखिया व सरपंच के अलावा तकरीबन तीन दर्जन जनप्रतिनिधि हर दो घंटे पर निर्वाचित घोषित होते हैं। सबको चाहिए माला। इस बार कागज की डिजाइनर मालाएं खूब बिक रही हैं। लेकिन कई लोग गेंदा व गुलाब के ताजा मालाओं की फरमाइश करते हैं। लिहाजा सिलीगुड़ी से हर दिन ताजा गेंदे की मालाएं मंगवाई जाती हैं। गुलाब, लिली व डैफोडिल्स के फूलों से बने बुके की भी खूब मांग है। कई लोग सस्ता होने की वजह से कागज के फूलों की माला व बुके ही खरीदते हैं।
इसके अलावा रंग, अबीर व गुलाल की भी बिक्री पुरजोर हो रही है। मतगणना केंद्र के इर्द- गिर्द लगता है कि फूल व रंगों की बारिश हो रही है। हर रोज होली जैसा नजारा।
0 comments:
Post a Comment