Tuesday, May 31, 2011

हार से बौखलाए प्रत्याशी व समर्थकों ने महादलित महिला के साथ किया दु‌र्व्यवहार


अररिया/रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलै पोठिया से मुखिया पद पर हार से बौखलाए प्रत्याशी राजेश मंडल एवं उनके समर्थकों ने रविवार को एक दर्जन से अधिक महादलित महिला व पुरुषों के साथ दु‌र्व्यवहार कर उनके राशन कार्ड फाड़ डाले। इस दौरान कई महादलितों की जमकर पिटाई की। घटना से आक्रोशित गांव से तीन सौ से अधिक ग्रामीण सिमराहा थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों की गुहार पर पुलिस ने दु‌र्व्यवहार की पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिदेव समुदाय की कुछ महिलाएं व पुरुष पोठिया गांव के डीलर कलानंद यादव के दुकान पर तेल लेने के लिए गए थे। दुकान पर हारे हुए प्रत्याशी एवं उनके कुछ समर्थक पूर्व से मौजूद थे। महिलाओं को देख प्रत्याशी एवं उनके समर्थक महिलाओं के साथ गाली गलौज कर बैठे। कई महिलाओं के हाथ से राशन कार्ड लेकर फाड़ दिया। इस दौरान कई के साथ मारपीट की। पीड़ित महिलाओं में रबिया देवी, विलक्षण ऋषिदेव, कुंदन देवी, सुमित्रा देवी, दुलारी देवी, बच्चा दाय आदि ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय के अनुसार तेल लेने के लिए डीलर के दुकान गए थे। जैसे ही वे लोग वहां पहुंचे वैसे ही प्रत्याशी व उनके समर्थक वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ गाली गलौच करने लगे। इस बीच उनके समर्थकों ने राशन कार्ड फाड़ डाले और मारपीट की। घटना के बाद सिमराहा पुलिस कुंदन देवी के बयान पर प्रत्याशी, डीलर समेत पांच नामजद एवं पांच अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।

0 comments:

Post a Comment