अररिया : अररिया प्रखंड अंतर्गत मोती उच्च विद्यालय मदनपुर में अब नए हेडमास्टर होंगे। मानव संसाधन विकास विभाग ने उवि मदनपुर के शिक्षक सदानंद सिंह को प्रोन्नति देते हुए इसी विद्यालय का हेडमास्टर बनाया है। विभाग के अधिसूचना के अनुसार श्री सिंह को राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय सेवा शर्त नियमावली 1983 व 205 के तहत प्रोन्नति दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment