सिकटी(अररिया) : सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के तहत जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में नई एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी गयी है, वहीं इसके संचालन के लिए प्रयुक्त डायल नंबर पर काल करने के बावजूद रिसीव नहीं हो रहा है।
जानकारी अनुसार इसी माह में पहली तारीख को पीएचसी सिकटी को नई एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी है। जिसकी सुविधा के लिए स्थापित काल सेंटर पर 102 (501) नंबर डायल कर सहायता प्राप्त करने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन कई आशा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जब उपरोक्त नंबर पर डायल किया जाता है तो काल रिसीव भी नहीं किया जाता है जिस कारण प्रसव कराने सहित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने के लिए अपनी निजी गाड़ी का उपयोग करना पड़ता है। नई एम्बुलेंस सुविधा के बारे में अस्पताल के वीसीएम विश्वजीत कुमार ने बताया कि इसके तहत प्रसव हेतु महिलाएं, तीस दिन के नवजात बच्चों वरिष्ठ नागरिक, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, कालाजार पीड़ित तथा बीपीएल परिवार के लोगों को इलाज हेतु अस्पताल तक नि:शुल्क पहुंचाने की व्यवस्था है। इसके अलावा अन्य मरीजों के लिए नौ रूपये प्रति किमी के दर राशि भुगतान करने पर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान किया जायेगा। लेकिन इसके संचालन की सारी जवाबदेही मुख्य काल सेंटर की है। जिसके द्वारा रिसीव किए गए काल के लोकेशन पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की जवाबदेही है।
0 comments:
Post a Comment