फारबिसगंज (अररिया) : कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद तस्करों ने एक बार फिर जोगबनी-कटिहार रेल खंड को अपना मुख्य मार्ग बना लिया है। शनिवार की संध्या फारबिसगंज तथा बथनाहा स्टेशन से एसएसबी द्वारा जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन से हजारों रुपये मूल्य के दर्जनों सुपाड़ी के बोरा बरामद किए गए। एक सप्ताह पूर्व भी एसएसबी को ऐसी ही सफलता मिली थी। लेकिन मामले में रेल पुलिस और कस्टम शिथिल मालूम पड़ रहा है।
नेपाल से जोगबनी बोर्डर होकर भारतीय क्षेत्र में तस्करी की सुपाड़ी, लहसून, सेब, गुटखा सहित अन्य विदेशी सामान तस्करों द्वारा पार किया जा रहा है। पूर्व के रेल एसपी कटिहार की कड़ी हिदायत और एसएसबी कमांडेंट बथनाहा एकेसी सिंह की छापामारी तथा फारबिसगंज के कुछ कस्टम अधिकारियों द्वारा लगातार की गई कार्रवाई के कारण पिछले कुछ माह के दौरान बोर्डर से तस्करी के कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लगा था। इससे तस्करों की बेचैनी बढ़ी हुई थी। शनिवार की संध्या फारबिसगंज तथा बथनाहा स्टेशन से एसएसबी द्वारा जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन से हजारों रुपये मूल्य के दर्जनों सुपाड़ी के बोरे बरामद किए गए। इससे करीब एक सप्ताह पूर्व भी एसएसबी के जवानों ने बथनाहा में तस्करी की सुपाड़ी को पकड़ा था। एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा कमांडेंट एकेसी सिंह ने शनिवार को स्टेशन पर ट्रेन में छापामारी के बाद कहा कि रेल खण्ड पर तस्करों द्वारा एक बार फिर बड़े पैमाने पर विदेशी सामानों की तस्करी की जा रही है जो देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिये घातक है। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ एसएसबी का अभियान जारी रहेगा। हैरत की बात है कि तस्करों के मामले में रेल पुलिस की कार्रवाई नगण्य रहती है।
इन दिनों कस्टम विभाग भी शिथिल मालूम पड़ रहा है।
नेपाल से जोगबनी बोर्डर होकर भारतीय क्षेत्र में तस्करी की सुपाड़ी, लहसून, सेब, गुटखा सहित अन्य विदेशी सामान तस्करों द्वारा पार किया जा रहा है। पूर्व के रेल एसपी कटिहार की कड़ी हिदायत और एसएसबी कमांडेंट बथनाहा एकेसी सिंह की छापामारी तथा फारबिसगंज के कुछ कस्टम अधिकारियों द्वारा लगातार की गई कार्रवाई के कारण पिछले कुछ माह के दौरान बोर्डर से तस्करी के कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लगा था। इससे तस्करों की बेचैनी बढ़ी हुई थी। शनिवार की संध्या फारबिसगंज तथा बथनाहा स्टेशन से एसएसबी द्वारा जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन से हजारों रुपये मूल्य के दर्जनों सुपाड़ी के बोरे बरामद किए गए। इससे करीब एक सप्ताह पूर्व भी एसएसबी के जवानों ने बथनाहा में तस्करी की सुपाड़ी को पकड़ा था। एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा कमांडेंट एकेसी सिंह ने शनिवार को स्टेशन पर ट्रेन में छापामारी के बाद कहा कि रेल खण्ड पर तस्करों द्वारा एक बार फिर बड़े पैमाने पर विदेशी सामानों की तस्करी की जा रही है जो देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिये घातक है। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ एसएसबी का अभियान जारी रहेगा। हैरत की बात है कि तस्करों के मामले में रेल पुलिस की कार्रवाई नगण्य रहती है।
इन दिनों कस्टम विभाग भी शिथिल मालूम पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment