कुर्साकाटा(अररिया) : सर्वश्रेष्ठ पंचायती राज संस्थाओं के चयन हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को शिविर आयोजित कर मुखिया एवं पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ पांडेय ने करते हुए मुखिया एवं पंचायत सचिव के बीच समन्वयक स्थापित करने पर जोर दिया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने पंचायत में विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को साथ मिल कर चलने का आहवान किया।
मौके पर मुखिया अरूण कुमार यादव, वीरेन्द्र दास, जनार्दन यादव, वासुदेव सिंह, मीना, वीणा देवी, सकीला खातून, बालकृष्ण सिंह सहित अनेकों पंचायत सचिव मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment