Sunday, May 29, 2011

विधायक की पहल बाद टूटा अनशन


भरगामा (अररिया) : मतगणना कार्य में की गई धांधली के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठे पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को विधायक देवंती यादव, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता व अनिल यादव की पहल पर बुधवार को जूस पिलाकर आंदोलन तोड़वाया गया। जिप प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह बब्बन व मुखिया प्रत्याशी संगीता देवी सहित कई अन्य प्रत्याशी दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे थे। उनमें से कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य के कारण अनशन पर बैठे श्री बब्बन की हालत दूसरे दिन काफी गंभीर हो गई और दोपहर से हीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा सेलाईन के साथ अन्य उपचार भी प्रारंभ कर दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत ने श्री बब्बन को डायबीटीज तथा पेट की अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की जानकारी देते हुये स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उनके अनशन को चिंताजनक बताया। इसके बाद दोपहर बाद स्थानीय विधायक देवंती यादव, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, लक्ष्मी मेहता व अनिल यादव धरना स्थल पर पहुंचे तथा आंदोलन कारियों को मना कर उन्हें जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। हालांकि विधायक व पूर्व विधायकों ने कहा है कि अनशनकारियों की मांगें जायज हैं तथा इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस संघर्ष में उन लोगों का भी सहयोग रहेगा।

0 comments:

Post a Comment