Tuesday, May 31, 2011

बिना नाला के सड़कों का प्राक्कलन नहीं होगा पास : मोदी


अररिया : राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सूबे के किसी भी शहरी क्षेत्र में अब बिना नाला के सड़क नहीं बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना व नगर निकाय योजना के तहत बनने वाले सड़कों में नाला अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना नाला वाले सड़कों का प्राक्कलन पर तकनीकी स्वीकृति नहीं देने का निर्देश डीएम को दिया गया है। डिप्टी सीएम श्री मोदी ने यह बात रविवार को अधिकारियों व इंजीनीयरों के साथ बैठक में कही। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी नगर निकायों को भी इस बात का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में सड़कों, गलियों की चौड़ाई के हिसाब से ही योजना तैयार करें। श्री मोदी ने कहा कि जिस गली में सड़क बनाया जाएगा वहां पहले से निर्मित मकानों का ख्याल रखा जाएगा। श्री मोदी ने इंजीनीयरों से साफ शब्दों में कहा कि माकन से ऊंचा सड़क बनाया तो उस इंजीनीयर को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आमआदमी के हित में काम करेगी। इस बैठक में सांसद, विधायकगण समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment