रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय समौल में शनिवार को ग्रामीण जन सहयोग से बन रहे दो कमरे के 50 फीट लंबा भवन का शिलान्यास बुजुर्ग ग्रामीण गंगानंद पांडे के द्वारा किया गया।
गौरतलब हो कि पूर्व के वर्षो में भी तिरसकुंड पंचायत के मध्य विद्यालय समौल में ग्रामीण जन सहयोग से विद्यालय भवन तथा शौचालय एवं गे बन चुका है। फिर जनसहयोग से विद्यालय भवन के निर्माण से आम लोगों में खुशी व्याप्त है। शिलान्यास के मौके पर पूर्व मुखिया शमसुल होदा, पं. समिति सदस्य उमेश पांडे, विशिश अध्यक्ष विनोद भगत, रामानंद ठाकुर, धीरेन्द्र ठाकुर, अरुण विश्वास, उदयानंद मंडल, शंभु कुमार, नवीन ठाकुर, गुलाब चंद शर्मा, शिवनाथ भगत सहित शिक्षक एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment