Monday, November 14, 2011

युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंका

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के कल्हुआ गांव निवासी 22 वर्षीय ऋतिक कुमार उर्फ बबलू की हत्या सोमवार की देर रात्रि कर दी गई तथा शव को बैद्यनाथपुर स्थित पैनी पूल के पास पानी में फेंक दिया गया। घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार व जोगबनी थाना पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु अररिया भेज दिया। मृतक के परिजनों ने जोगबनी थाना में हत्या को लेकर गांव के ही दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि ऋतिक को सोमवार की शाम गांव के ही अरविंद गोस्वामी अपने साथ जोगबनी लेकर गया था जिसके बाद से वह लौट कर घर नहीं आया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि अरविंद ने ही उसकी हत्या कर पैनी पुल के निकट पानी में फेंका है। घटना की सूचना पर डीएसपी व जोगबनी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा शव को अन्तपरीक्षण हेतु अररिया भेज दिया गया। इस संबंध में परिजन के आवेदन पर जोगबनी थाना कांड सं. 94/11 व भादवि की धारा 302, 379 एवं 34 दर्ज कर दो लोगों (पिता-पुत्र) नित्यानंद गोस्वामी एवं अरविंद गोस्वामी को नामजद अभियुक्त बनाया है।

0 comments:

Post a Comment